रायपुर नगर निगम में सिंगिंग आइडल-2022 का आयोजन 1 मई को
स्वर कोकिला स्व. लता मंगेशकर की स्मृति में रायपुर नगर निगम का संस्कृति विभाग शहर में सिंगिंग आइडल-2022 का आयोजन एक मई को करने जा रहा है। इस सिंगिंग आइडल के जरिए निगम प्रशासन ने शहर के 16 से 18 साल तक के बच्चों की गायन प्रतिभा को संवारने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए आज पहला आडिशन और दूसरा आडिशन 23 अप्रैल को निगम मुख्यालय भवन में होगा। इसके बाद एक मई को ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जाएगा।
पिछले दो वर्ष कोरोना वायरस का प्रकोप रहा, जिससे शहर भी अछूता नहीं रहा। इससे देखते हुए लोगों की प्रतिभा को वापस जगाने के लिए रायपुर नगर निगम संस्कृति विभाग ने पहल की है। रायपुर सिंगिंग आइडल के जरिए संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाले प्रतिभावान लोगों को मंच दिया जाएगा।
इसमें दो कैटेगरी में प्रतियोगिता होगी। पहला वर्ग 16 वर्ष से कम आयु वर्ग वालों का होगा और दूसरा वर्ग 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागियों का। प्रतिभागी हिंदी व छत्तीसगढ़ी में गीतों की प्रस्तुति दे सकेंगे।