कल रायपुर पहुंचेंगे आप सांसद संदीप पाठक, पत्रकार वार्ता को करेंगे संबोधित
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में दोगुना उत्साह हो गया है. आप पार्टी छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति बनाने में जुटी हुई है.आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के माटीपुत्र सांसद डॉ. संदीप पाठक 17 अप्रैल को सुबह 8.00 बजे दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से कार्यकर्ता स्वागत के साथ सर्किट हाउस लाएंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे डॉ. संदीप पाठक, प्रदेश चुनाव प्रभारी गोपाल राय और प्रदेश प्रभारी संजीव झा के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता जो कि रायपुर प्रेस क्लब में रखी गई है, उसे संबोधित करेंगे.
अगले दिन 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे बिलासपुर के लिए रवाना होंगे.18 अप्रैल को बिलासपुर में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. इस दौरान बिलासपुर में बाइक रैली व पदयात्रा के साथ रोड शो का कार्यक्रम होगा. 19 अप्रैल को बिलासपुर में ही 2023 विधानसभा चुनाव और संगठन के विस्तार को लेकर ट्रेनिंग की जाएगी. जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रदेश कोर कमेटी के मेंबर, और सभी जिलों के लगभग 60 केंद्रीय पर्यवेक्षक शामिल होंगे.