hindi newsछत्तीसगढ़राजनीती
मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा, नगरीय निकायों की संपत्तियाँ होंगी फ़्री होल्ड
Big announcement of Chief Minister, properties of urban bodies will be free hold
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगरीय निकायों को लेकर बड़ी घोषणा की है। सीएम बघेल के घोषणा के अनुसार अब नगरीय निकायों की संपत्तियां फ़्री होल्ड होंगी। इससे पहले नगरीय निकायों की संपत्ति अब तक लीज़ पर दी जाती थी। सीएम के इस फैसले से लाखों नागरिक लाभान्वित होंगे।
नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम भूपेश ने लेआउट पास करने का अधिकार नगर निगम को दिया है। जिसके बाद अब नागरिकों को दो कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। समीक्षा बैठक में सीएम ने कड़े तेवर भी दिखाए। कहा कि सरकारी डॉक्टर जेनेरिक दवाइयां ही लिखें। वहीं ब्रांडेड दवाई लिखे जाने पर कार्रवाई की जाएगी।