Indian Railways: आगामी 20 दिनों तक रायपुर से जाने वाली ज्यादातर ट्रैन के बर्थ फुल
रायपुर से मुंबई, हावड़ा और छपरा जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में आगामी बीस दिनों तक बर्थ फुल हो गई है, वेटिंग भी 100 के पार है। इसकी वजह है गर्मी के दिनों में स्कूल में छुट्टी लग जाती है तो वहीं शादी का सीजन भी शुरू हो जाता है, इसलिए ज्यादातर लोग दो माह पहले ही सीट बुक लेते हैं।
इन दिनों ट्रेनों की एसी कोच पूरी तरह पैक हो गए हैं। रेलवे आरक्षण केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक लंबी दूरी की मुंबई हावड़ा मेल, गीतांजलि सुपर फास्ट और आजाद हिंद, सारनाथ, संपर्कक्रांति यात्रा के लिए लोगों की पहली पसंद है। रायपुर से होकर जाने वाली इन्हीं ट्रेनों में ज्यादातर टिकट बुक कराए जाते हैं। आजाद हिंद में थ्री टायर एसी कोच 12 मई तो स्लीपर में 16 मई तक पैक हो गई है। वहीं सारनाथ एक्सप्रेस स्लीपर में 30 मई तथा एसी थ्री टायर 18 मई तक पैक हो गया है।
जानिए कौन-कौन सी ट्रेनों की सीटें फुल
– सारनाथ एक्सप्रेस का स्लीपर कोच 17 मई और एसी थ्री टायर 21 अप्रैल
– समता एक्सप्रेस का स्लीपर 17 मई और एसी थ्री टायर 19 मई
– संपर्क क्रांति स्लीपर और एसी थ्री 2 मई तक
– गोंडवाना एक्सप्रेस- स्लीपर 16 मई, एसी थ्री टायर 12
मुंबई मेल में स्लीपर 13 मई, 29 मई एसी थ्री टायर
– गीतांजलि एक्सप्रेस- स्लीपर 14 मई, एसी थ्री टायर 9 जून
– हावड़ा मुंबई में स्लीपर 13 मई, एसी थ्री टायर 4 जून
– हावड़ा पूणे आजाद हिंद में स्लीपर 16 मई एसी थ्री टायर 12 मई