chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव : 19 से 21 अप्रैल तक रायपुर में होगा आयोजन
राष्ट्रीय जनजातीय सहित्य महोत्सव का आयोजन 19 से 21 अप्रैल तक होगा। यह आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा। इस साहित्य महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन 19 अप्रैल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सुबह 10 बजे किया जाएगा।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम करेंगे। इस कार्यक्रम में विश्ष्ठि अतिथि के रूप में वाणिज्यिक कर मंत्री श्री कवासी लखमा, संस्कृति विभाग मंत्री अमरजीत भगत, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव उपस्थित रहेंगें।
जनजातीय साहित्य महोत्सव के उद्घाटन के दौरान देशभर से भाग ले रहे प्रमुख साहित्यकारों एवं कलाकारों का सम्मान किया जाएगा। इस दौरान बस्तर बैन्ड का प्रदर्शन के साथ-साथ जनजातीय नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी।