‘खैरागढ़-छुईखदान-गंडई’ जिले और साल्हेवारा तहसील की अधिसूचना जारी
खैरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान जनता से किए गए वादे को निभाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाने की घोषणा कर दी है। राजनांदगांव से अलग होकर बनने वाला यह राज्य का 33वां जिला होगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार देर शाम राजनांदगांव जिले का विभाजन कर ‘खैरागढ़-छुईखदान-गंडई’ जिला बनाने की प्रारंभिक अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित करा दी है।
सरकार ने खैरागढ़-छुईखदान- गंडई जिला व साल्हेवारा तहसील की अधिसूचना जारी कर दी है। नए जिला और तहसील की सीमाएं तय भी कर दी गई हैं। इस पर दावा-आपत्ति के लिए 60 दिन का समय तय किया गया है।राजस्व विभाग की अधिसूचना के अनुसार नए जिले की सीमा उत्तर में कबीरधाम, दक्षिण में डोंगरगढ़ व राजनांदगांव, पूर्व में साजा व धमधा से तक है। वहीं, पश्चिम में इस जिले की सीमा मध्य प्रदेश के बालाघाट जिला के लांजी तहसील तक तय की गई है।16 अप्रैल को कांग्रेस की जीत के तुरंत बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला गठन की घोषणा की। दो दिन बाद राजपत्र में इसकी अधिसूचना का प्रकाशन भी हो गया।