6-12 साल के बच्चों को जल्द लगेगी कोवैक्सीन,DCGI ने दे दी मंजूरी
कोरोना के खिलाफ अभियान में भारत को बड़ी राहत मिल रही है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि अब 6 से 12 साल के बच्चों को कोवैक्सिन की खुराक लगेगी. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार ड्रग कट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इसके प्रतिबंधित आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है. बताते चलें कि कोवैक्सीन को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने तैयार किया है. कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं के बीच इसे बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि मौजूदा स्थिति में सबसे ज्यादा संकट स्कूल जाने वाले बच्चों पर ही नजर आ रहा था. इससे पहले 12 से 15 साल तक के बच्चों को मार्च के महीने में कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाने का अभियान शुरू किया गया था, जिसका फायदा लाखों बच्चों को मिला. दिल्ली एनसीआर के स्कूलों में जो बच्चे पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आया है, उनमें से ज्यादातर 6 से 12 साल की उम्र के हैं।
पिछले ही सप्ताह DCGI की विषय विशेषज्ञ समिति (SEC) ने स्कूलों में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए 6 से 12 सालों के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की सिफारिश की थी। इस सिफारिश को अंतिम निर्णय के लिए DCGI के पास भेजा गया था।