chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़नेशनलराजनीती
केंद्रीय मंत्री आठवले ने किया बड़ा बयान, महंगाई से निपटने के लिए टैक्स कम करने की कही बात
राजधानी रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने महंगाई को लेकर बड़ा बयान दिया है। महंगाई के सवाल पर केंद्रीय मंत्री आठवले ने कहा, मंहगाई बढ़ी है, लेकिन केंद्र, राज्य दोनों की जिम्मेदारी है। उन्होंने महंगाई से निपटने के लिए टैक्स कम करने की बात कही। केंद्रीय मंत्री ने कहा, सभी राज्यों को सिस्टम से बजट मिलता है। छत्तीसगढ़ को भी पर्याप्त बजट मिलेगा। सामाजिक न्याय की जिम्मेदारी सबकी है। छत्तीसगढ़ की रद 22 ट्रेनों के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, ट्रेनों का परिचालन शुरू करने बात करेंगे। मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री आठवले ने महाराष्ट्र की महाविकास अगाड़ी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, महाराष्ट्र में माहौल खराब है, राष्ट्रपति शासन लागू हो।