छत्तीसगढ़ में 7 ट्रेनें बहाल, जाने किस समय पर चलेगी, रेलवे मंत्रालय ने जारी किया आदेश
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए 24 अप्रैल से रद्द की गई ट्रेनों में से 7 ट्रेनों को निर्धारित समय पर फिर से चलाने का निर्णय लिया है.
24 अप्रैल 2022 से 23 मई 2022 तक रद्द की गई गाड़ी संख्या 18237 कोरबा अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का परिचालन 28 अप्रैल 2022 से अपने नियमित समय-सारणी अनुसार यथावत रहेगा.
24 अप्रैल 2022 से 23 मई 2022 तक रद्द की गई गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर – बिलासपुर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का परिचालन 28 अप्रैल 2022 से अपने नियमित समय-सारणी अनुसार यथावत रहेगा.
25 अप्रैल से 23 मई 2022 तक रद्द की गई गाड़ी संख्या 12771 सिकंदराबाद रायपुर त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन 27 अप्रैल 2022 से अपने नियमित समय-सारणी अनुसार यथावत रहेगा.
26 अप्रैल से 24 मई 2022 तक रद्द की गई गाड़ी संख्या 12772 रायपुर – सिकंदराबाद त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन 28 अप्रैल 2022 से अपने नियमित समय-सारणी अनुसार यथावत रहेगा.
26 अप्रैल से 22 मई 2022 तक रद्द की गई गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम – निजामुद्दीन एक्सप्रेस का परिचालन 28 अप्रैल 2022 से अपने नियमित समय-सारणी अनुसार यथावत रहेगा.
28 अप्रैल से 24 मई 2022 तक रद्द की गई गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन – विशाखापट्टनम एक्सप्रेस का परिचालन 28 अप्रैल 2022 से अपने नियमित समय-सारणी अनुसार यथावत रहेगा.
इसी तरह गाड़ी संख्या 18237 कोरबा अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के रद्द होने के फलस्वरूप रद्द की गई गाड़ी संख्या 08210 बिलासपुर कोरबा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 28 अप्रैल 2022 से अपने नियमित समय-सारणी अनुसार बिलासपुर एवं कोरबा के मध्य यथावत रहेगा.