chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
जिला प्रशासन ने बस ऑपरेटरो को दिया झटका, निरस्त हुए 100 सिटी बसों के टेंडर
एक बैठक में कलेक्टर ने सभी 100 सिटी बसों का टेंडर निरस्त करने के साथ, जमानत के रूप में जमा की गई 50 लाख की राशि को जब्त करने का आदेश दिया है। बसों के लिए नया टेंडर जारी किया जाएगा। इसके साथ ही ये भी दावा किया गया है कि आने वाले दो महीनों के भीतर राजधानी की सड़कों में सिटी बसें दौड़ने लग जाएंगी। बता दें कि राजधानी में 100 सिटी बसों का संचालन किया जा रहा था। कोरोना संक्रमण के दौरान सिटी बसें बंद कर दी गई थी। कोरोना संक्रमण खत्म होने के बाद सिटी बसों के संचालन के लिए राज्य सरकार ने आदेश जारी किया था, लेकिन बस संचालक किराया वृद्धि की मांग को लेकर अड़ गए थे।