मोदी कैबिनेट ने किसानों को दी बड़ी राहत, 1350 रुपये में मिलेगा DAP का बैग
देश की नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार को अपने एक फैसले से देश के करोड़ों किसानों को बड़ी राहत प्रदान की है. इसके तहत मोदी सरकार ने किसानों को फर्टिलाइजर की बढ़ी कीमतों के बोझ से मुक्त कर दिया है. मोदी सरकार के इस फैसले से देश के किसानों को आगामी खरीफ सीजन के दौरान भी 1350 रुपये में ही डाई अमोनियम फास्फेट (DAP) का एक बैग मिलेगा. इस संबंध के प्रस्ताव पर बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने मुहर लगाई है. जिसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी है. असल में मोदी सरकार ने यह फैसला तब लिया है, जब अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आपूर्ति चेन प्रभावित होने से कच्चे मॉल की कमी आई है और इससे दुनियाभर में फर्टिलाइजर की कीमतों में बेहताशा बढ़ोतरी हुई है.
सब्सिडी के तौर पर 2501 रुपये का खर्च सरकार उठाएगी
कैबिनेट में हुए फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसानों को पुरानी कीमत यानी 1350 रुपये में ही DAP का बैग मिलेगा. जबकि सरकार सब्सिडी के तौर पर 2501 रुपये के खर्च का भार उठाएगी. उन्हाेंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे माल के संकट की वजह से फर्टिलाइजर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. इस वजह से DAP का एक बैग 3851 रुपये का होना चाहिए, लेकिन सरकार किसानों को 1350 रुपये प्रति बैग से ही DAP उपलब्ध कराएगी, बाकी 2501 रुपये की कीमत का भार सब्सिडी के तौर पर उठाएगी. उन्होंने बताया कि पिछले साल सरकार DAP के एक बैग पर 512 रुपये की सब्सिडी दे रही थी. जिसमें इस बार बढ़ोतरी हुई है.