रायपुर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, लाउडस्पीकर पर कही ये बात
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- वह लाउडस्पीकर उतारने के पक्ष में हैं। टिकैत खुलकर भाजपा का समर्थन करते दिखाई नहीं दिए, लेकिन जिस तरह से उन्होंने लाउड स्पीकर उतारने की बात कहीं है, उससे ये साफ हो रहा है कि वह क्या कहना चाह रहे हैं। राकेश टिकैत ने एक कहानी का जिक्र करते हुए कहा कि एक गांव का किस्सा सुनाया, उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर की वजह से मैं रातभर सो नहीं सका था। एक बजे जब घर पहुंचा तो चार बजे से लाउडस्पीकर चलने लगा। अगर सो गया होता तो नींद आ जाती, इसलिए मैं भी चाहता हूं कि मंदिर हो या मस्जिद लाउडस्पीकर सभी जगह से उतारे जाएं।
उन्होंने आगे कहा कि यहां नवा रायपुर के किसानों की मांग जायज है। हम सरकार से भी बात करेंगे। दो दिन रहेंगे तो बात करेंगे। ये नहीं कि छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली की तरह आंदोलन हो इसलिए समाधान होना चाहिए। नवा रायपुर में किसानों के आंदोलन को जबरन हटाए जाने पर किसान नेता टिकैत ने कहा, किसानों के आंदोलन को बलपूर्वक नहीं हटाया जाना चाहिए। ताकत से नहीं बल्कि बातचीत से समाधान होना चाहिए।