chhattisgarhछत्तीसगढ़राजनीती
गोशाला का करेंगे औचक निरिक्षण, लापरवाही मिली जो होगी सख्त कार्रवाई
प्रदेशभर में गोशाला में गायों की देखरेख सही ढंग से की जा रही है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए गोशालाओं का औचक निरीक्षण किया जाएगा। गड़बड़ी पाई जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश छत्तीसगढ़ राज्य गोसेवा आयोग क्रियान्वयन समिति की बैठक में गोसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने दिए।
समिति की बैठक बीज निगम बोर्ड के सभागार में हुई। इसमें गोवंश की उचित देखभाल एवं संवर्धन के साथ ही गोशाला को निर्धारित समय पर दिए जाने वाले अनुदान, अनेक जिलों में गोठानों को दी जाने वाले मासिक राशि की उपयोगिता के संदर्भ में चर्चा की गई। कुछ नई गोशाला को पंजीकृत करने तथा कुछ गोशाला के नाम परिवर्तन पर विचार-विमर्श किया गया। जिन गोशाला में वाद-विवाद की स्थिति है, उन पर भी चर्चा की गई।