दंतेवाड़ा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव, मां दंतेश्वरी के दरबार में की पूजा अर्चना
मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा – आज जनसंपर्क कार्यक्रम और विभागीय समीक्षा के लिए दंतेवाड़ा पहुंच कर सर्वप्रथम दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर माता दंतेश्वरी के दर्शन किए और उनकी आराधना की। इस दौरान युवा कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस के पदाधिकारीगण भी साथ उपस्थित रहे। इसी दौरान मंदिर परिसर में उपस्थित थाली विक्रय करने वाली स्वाबलंबी महिलाओं से चर्चा की और उनके व्यापार और चुनौतियों को समझा।
मंदिर में दर्शन के बाद सिंहदेव सीधे जिला अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां भर्ती मरीजों समेत उनके परिजनों से भी बातचीत की.
इस दौरान एक मरीज के दिव्यांग परिजन ने सिंहदेव को दवा ना मिलने की समस्या के बारे में बताया. जिसके बाद सिंहदेव मरीज को देखने पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टरों से मरीज को तत्काल सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए निर्देश दिया.इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता और उनकी एक्सपायरी डेट को लेकर भी पूरी जानकारी ली. बता दें कि मंत्री सिंहदेव इन दिनों जनसंपर्क और विभागीय कार्यों की समीक्षा के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में दौरा कर रहे हैं.