chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
जशपुर में हाथी का आतंक: हाथी ने ग्रामीण को रौंदा, चली गई जान
21.05.22, जशपुर। छत्तीसगढ़ में हथियों को आतंक बढ़ते ही जा रहा है। लगातार हाथियों का दल ग्रामीण इलाके में पहुंचकर फसल, मकान तोड़ रहे है। साथ ही ग्रामीणों को मार रहे है। इलाके में इसको लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। वही जशपुर जिले में हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई है।
हाथी ने ग्रामीण को रौंदते हुए तालाब में फेंक दिया है। काफी सुबह जब गांव के लोग वहां से गुजर रहे थे। तो उन्होंने देखा की कोई युवक पानी में पड़ा हुआ है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। तालाब से लाश निकालने के बाद ही हो सकेगी ग्रामीण की पहचान। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग को दी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम मामले की जांच में जुंट गई है। घटना कुनकुरी वन परिक्षेत्र के अंबाचुआँ का है।