रायपुर पुलिस ने पकड़ा आधा क्विंटल गांजा, मुख्य सरगना दो सहयोगियों के साथ हुआ गिरफ्तार
21.05.22, उडीसा से उत्तर प्रदेश तक गांजा तस्करी का मुख्य सरगना दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार हुआ है. जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) तारकेश्वर पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) अभिषेक महेश्वरी के मार्ग दर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक उरला विश्व दीपक त्रिपाठी के देख-रेख में नशा के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान कार्यवाही में उरला पुलिस को तीन आरोपियों से 50.8 किलोग्राम गांजा, कीमती लगभग 05 लाख रूपये , पकडने में सफलता प्राप्त हुई है। पांच दिन पूर्व उरला थाने में, ट्रक में ले जाये जा रहे लगभग पांच क्विंटल गांजा पकडा गया था। आरोपियों से इंटेरोगेशन पर पुलिस को तस्करी से संबंधित कुछ सूत्र हाथ लगे थे। उसी का फाॅलोअप करते हुये उरला पुलिस सक्रियता से सूचना संकलन में लगी हुई थी।
आज मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि सरोरा चैंक के पास कुछ संदिग्ध किस्म के लोग बैगो में काफी सारा सम्भावित गांजा लेकर बस का इंतजार कर रहे हैं। उरला थाने की पुलिस पार्टी तत्काल मौके पर रवाना हुई। सूचना के मुताबिक वहां पर तीन लोग खडे थे और उनके पास चार बडे बैग थे। पुलिस के नजदीक जाते ही घबराहट में वे तीनो भागने की कोशिश करने लगे जिन्हे घेरा बंदी कर पकडा गया। विधिवत कार्यवाही के दौरान तलाशी में दो ट्राली बैग एवं दो सफर बैगों में ठूस-ठूस कर भरा हुआ गांजा मिला जिसका वजन 50.8 किलोग्राम कीमती लगभग 05 लाख रूपये पाया गया है। आरोपियों से पूछताछ पर उन्होनें बताया कि वे लोग ईलाहाबाद एवं आजमगढ (उ.प्र.) के रहने वाले हैं। मुख्य आरोपी रमेश कुमार ने बताया कि साथ में पकडे गये दो नाबालिग लडको का इस्तेमाल यात्रा के दौरान सामान (गांजा) को अलग – अलग जगहों में रखने एवं नाबालिग होने का फायदा उठाते हुये, आम लोगो एवं पुलिस की शंका से बचाने के लिये करता था। महीने में तीन से चार खेप गांजा की सप्लाई उडीसा के अलग-अलग जगहों से लेकर उत्तर प्रदेश तक करते थें। मुख्य आरोपी रमेश कुमार जो कि पेशे से ट्रक ड्रायवर है। काफी समय से गांजा तस्करी करने की बात कबूल करते हुये हर बार पुलिस से बचने के लिये नये तरीको का इस्तेमाल करना बताता है। पकडे गये तस्कर से कुछ कई अहम जानकारी पुलिस को हाथ लगी है। आरोपियों को विधिवत कार्यवाही पश्चात आज दिनांक 21.05.2022 को ज्यूडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।