chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
प्रदेश में मौसम विभाग ने एक सप्ताह तक बारिश होने की जताई संभावना
राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कुछ घंटों से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही। अब मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से झारखंड तक स्थित द्रोणिका, तटीय ओडिशा के पास 2.1 किमी ऊंचाई तक विस्तारित चक्रवाती घेरे के कारण मौसम बदला है। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी एक सप्ताह तक बारिश होने की संभावना जताई है।
बता दें कि आज नौतपा का दूसरा दिन है, लेकिन जैसी संभावना जताई जा रही थी कि नवतपा में भीषण गर्मी पड़ेगी, फिलहाल हालात ऐसे बनते नहीं दिखाई दे रहे हैं। पहले दिन भी शहर में मौसम के तेवर नरम रहे। बुधवार को पारा अधिकतम 39.7 डिग्री रहा। 10 साल में नौतपा के पहले दिन का यह सबसे कम तापमान का रिकॉर्ड है। पहले साल 2014 और 2021 में तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।