chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़राजनीती
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माकड़ी थाने का किया निरीक्षण
27.05.22| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माकड़ी थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने का रोजनामचा चेक किया। लंबित प्रकरण, बंदी गृह, अभिलेख कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष एवं शस्त्रागार का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने पुलिस परिवार के सदस्यों से मुलाकात किया, इस दौरान उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ सेल्फी ली।
इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस वार्ता में कहा – वनधन, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि न्याय योजना बस्तर के लोंगो के लिए बहुत हितकर साबित हो रहा है। लोग शासकीय योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, खेतों के प्रति रुझान बढ़ रहा है। राशन कार्ड सबका बना है, सबको राशन मिल रहा है,परंपरागत खेती, कोदो, कुटकी का रकबा भी बढ़ा है। मैं जहाँ भी जा रहा हूँ लोग बैंक मांग रहे हैं, इसका मतलब है लोगों के पास पैसा आ रहा है।