chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़नेशनलराजनीती
राज्यपाल उइके ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से की भेंट
03.06.22| छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने गत दिवस हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से शिमला राजभवन में मुलाकात की। आर्लेकर ने हिमाचल प्रदेश आगमन पर उइके का आत्मीय स्वागत किया और देश एवं प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। राज्यपाल उइके ने आर्लेकर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उइके ने राजभवन हिमाचल प्रदेश का भ्रमण किया और देखा कि राजभवन में किस प्रकार का संधारण किया गया है एवं क्या-क्या नवाचार हो रहे हैं, ताकि उनका पालन राजभवन छत्तीसगढ़ में भी कराया जा सके। इसके पूर्व रेलवे स्टेशन पर रेलवे एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा राज्यपाल उइके का हार्दिक अभिनंदन किया गया।