छत्तीसगढ़

कलेक्टरों को गया लेटर- स्कूल, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित निरीक्षण हो 

रायपुर। रायपुर संभाग के आयुक्त जी.आर. चुरेन्द्र ने संभाग अंतर्गत सभी जिलों में संचालित स्कूलों, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश अधिकारियों को जारी किए हैं। उन्होंने संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को इस संबंध में जारी पत्र में कहा है कि स्कूलों, आश्रम-छात्रावासों, स्वास्थ्य केन्द्रों और आंगनबाड़ी केन्द्र नियमित रूप से संचालित हो इसके लिए आवश्यक है विभागीय अधिकारियों के साथ ही जिला और विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी इनका नियमित रूप से निरीक्षण कर उनके संचालन की साप्ताहिक, पाक्षिक और मासिक समीक्षा की जाए। चुरेन्द्र ने इसके साथ ही संचालित निर्माण कार्यों के भी सतत् निरीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने पंचायतों का कलस्टर या सेक्टर बनाकर जिला व विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को रोस्टरवार निरीक्षण की जिम्मेवारी सौंपने को कहा है। कमिश्नर ने जिला व विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों के लिए निरीक्षण के लिए प्रारूप क, प्रतिवेदन के लिए प्रारूप ख और निरीक्षण के दौरान पायी जाने वाली कमियों के लिए प्रारूप ग में जानकारी एकत्रित कर उस पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने इसके लिए जिला पंचातयों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को मुख्य दायित्व सौंपा है। कमिश्नर ने कहा है कि संभाग स्तरीय बैठकों में इस विषय की समीक्षा भी की जाएगी।   

Related Articles

Back to top button