chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
बैंगलोर में बंधक बनाए गए 9 नाबालिग सहित 14 ग्रामीणों को पुलिस ने किया रेस्क्यू
05.08.22| कांकेर से भेजी गयी टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने बैंगलोर में बंधक बनाए गए 9 नाबालिग सहित 14 ग्रामीणों का रैस्क्यू कर लिया है। जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने अपनी स्पेशल टीम बैगलोर भेजी थी। बता दें कि रेस्क्यू किए गए नाबालिग और ग्रामीण कांकेर, कोंडागांव, बालोद, नारायणपुर के है, जो बैंगलोर के टमाटर फार्म में काम कर रहे थे। इनमें से ग्रामीणों के साथ-साथ कुछ मजदूर नाबालिग भी है, जिन्हें बंधक बनाकर मजदूरी करवाई जा रही थी। फार्म का मालिक इन मजदूरों से मजदूरी तो कराता था, लेकिन उसके पैसे नहीं देता था। गौरतलब है, कि कांकेर की स्पेश्ल टीम ने इन बंधक मजदूरों का रैस्क्यू कर लिया और फार्म के मालिक से बंधकों के मजदूरी के पैसे बी वसूल किए, जिसके बाद कांकेर की कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने मजदूरों को उनके मजदूरी की रकम वापस की।