छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
13.08.22| भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अगस्त के आखरी सप्ताह और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सितंबर के पहले सप्ताह पर रायपुर आ सकते हैं. वे MODI @20 किताब के प्रचार-प्रसार के लिए रायपुर आएंगे. ये राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने जानकारी दी है.
रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार सक्रियता का परिचय देते हुए प्रदेश स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम किया जा रहा है. सबसे बड़ा आजादी के 75वें अमृतमहोत्सव में हर-घर तिरंगा पहुंचाया जा रहा है. गांव-गांव में उत्साह देखने को मिल रहा है. वंदे मातरम गाते हुए सैकड़ों लोगों की टीम गांव गांव में निकल रही है. पूरे प्रदेश में अभूतपूर्ण वातावरण बना हुआ है.
रमन सिंह ने कहा कि इसी के साथ हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दो दिवसीय संभावित कार्यक्रम बना हुआ है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बूथ, मंडल स्तर, जिले, के साथ कोर ग्रुप बैठक भी करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष संभावित अगस्त के आखरी सप्ताह में आ सकते है. साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भी कार्यक्रम तय हो रहा है. संभवत सितंबर के पहले सप्ताह में आ सकते है. आज देश की वर्तमान परिस्थितियों के साथ देश मे चल रही गौरवशाली यात्रा की बात करेंगे.