छत्तीसगढ़

राज्य में चल रहे सभी 135 दाल भात केंद्र बन्द

रायपुर । राज्य में चल रहे अन्नपूर्णा दाल भात केंद्र अगले महिने एक अप्रैल से बंद किए जा रहे हैं। राज्य शासन ने इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा जारी नियम का हवाला देते हुए आदेश जारी किया है।
विभाग की ओर से जारी पत्र में यह उल्लेख है कि,नए दिशानिर्देशों के अनुरुप आश्रम छात्रावास और कल्याणकारी योजनांतर्गत खाद्यान्न का आबंटन केवल शासकीय और शासकीय स्वामित्व संस्थाओं को ही प्रदान किए जाने हैं। जो इस श्रेणी में नही आते हैं उन्हे खाद्यान्न का आबंटन नही होगा।
इस नियम की चपेट में पूरे प्रदेश के दाल भात केंद्र आ गए हैं, पूरे प्रदेश में 135 दाल भात केंद्रों की मौजुदगी है, और गरीब वर्ग के लिए यह बेहद लोकप्रिय भी रहे हैं, इस आदेश के बाद अब उन सब पर ताला लग जाएगा। कम से कम तब तक जबकि राज्य सरकार नए नियमों के अनुरुप संचालन की व्यवस्था बनाए, वह भी राज्य शासन पर ही निर्भर है कि वह ऐसी किसी योजना को चलाए रखने में दिलचस्पी रखती है या नही।

Related Articles

Back to top button