पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा के लिए पहल राज्य सरकार करेगी- सीएम भूपेश बघेल
16.08.22| सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री बघेल ने जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पिहरीद में राहुल रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रिकार्ड 109 घंटे जीवंत कव्हरेज करने वाले 61 पत्रकारों को श्रमवीर सम्मान से किया सम्मानित। इस कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम ने कहा कि पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा के लिए पहल राज्य सरकार करेगी। आगे सीएम भूपेश बघेल ने कहा – पत्रकार नेता बन सकता है पर कोई नेता पत्रकार नहीं बन सकता, राहुल साहू की जो घटना घटी यहाँ सभी लोगों ने पत्रकार, व्यवसायी, समाजसेवी सभी ने सहायता की जिससे जो बन पड़ा. इतने लंबे समय 109 घण्टे तक जीवित रह पाना देश मे इकलौता ऐसा लम्बा रेस्क्यू था. पत्रकार साथियों के सम्मान का कार्यक्रम है. आप लोगो के माध्यम से पल पल की खबर आम जनता तक पहुँची। पत्रकार साथियों के सम्मान का कार्यक्रम है आप लोगो के माध्यम से पल पल की खबर आम जनता तक पहुँची। आम लोगों की दुआएं राहुल तक पहुंची। लगातार पानी मे रहने के कारण राहुल के शरीर मे लगतार इंफेक्शन बढ़ रहा था. पर अपोलो के डॉक्टरों के प्रयासों से वह सुरक्षित रहा. राहुल दरअसल डर से वाकिफ ही नहीं था इसलिए जीवित रह पाया। बहुत सी घटनाएं डर के कारण घटित हो जाती हैं, मैने कोरोना संकट के समय कई लोगों से बात की और वे सकुशल आइसीयू से वापस आ गए. कोरोना के कारण जो प्रथमिकताएँ थी उनके क्रम में परिवर्तन हुआ है पर पत्रकार सुरक्षा कानून हमारी प्राथमिकता में शामिल है और बहुत जल्द लागू करने के लिए प्रयासरत हैं. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि संघर्ष के बहुत से साथी यहाँ उपस्थित हैं. एक दौर था जब टेबल न्यूज की चर्चा होती थी और ग्रामीण पत्रकारिता की बात होती थी. अब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के आ जाने पर घटना स्थल पर जाना होता है. पत्रकारों का जीवन कठिन है. एक जुनून होता है पत्रकारों में, उससे भी कठिन इसमें स्थापित होना। पत्रकारों में एक सम्भावना होती है कि फिर वो और कुछ नहीं कर सकता । जीवन भर कलम नहीं छोड़ता।