हिरासत में लिए गए बृजमोहन अग्रवाल और केदार कश्यप समेत कई बीजेपी नेता,सैकड़ो BJP कार्यकर्ता गिरफ्तार,
24.08.22| प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर भाजपाई सीएम हाउस का घेराव करने निकले हैं. इस दौरान पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया, जिससे कई भाजयुमो कार्यकर्ताओं को चोटें आई है. सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ राजधानी में जमकर नारेबाजी की. वहीं पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह समेत भाजयुमो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. बैरिकेडिंग को तोड़कर सीएम हाउस की ओर आगे बढ़ रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी कर दिया. इससे कई भाजपाइयों को चोटें आई है.
बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल और केदार कश्यप भी हिरासत में लिए गए है. खबर है कि तेजस्वी सूर्या ने बेरोजगारी के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन के समापन की घोषणा की है. सभा के दौरान बीजेपी नेताओं ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है, ये मफियागढ़ बन गया है। बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन एक भी वादा सरकार ने पूरा नहीं किया है। सरकार ने लोगों को सिर्फ ठगा है। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में कोई पूछेगा कि सबसे बड़ा लबरा कौन है तो ये एक ही नाम आएगा।