मुख्यमंत्री बघेल ने हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर को छत्तीसगढ़ आने के लिए किया आमंत्रित, कहा- ‘हिमाचल में हमने जो गारंटी दी है, हम वो भी करेंगे’
14.09.22| हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैं जयराम ठाकुर को यहां आमंत्रित करता हूं। वे यहां योजनाओं के लाभार्थियों से पूछ ले। यहां सब लोग सभी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में हमने जो कहा था वो हम कर रहे हैं और हिमाचल में हमने जो गारंटी दी है, हम वो भी करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बयान पर हमला बोला था। कहा था कि सीएम भूपेश बघेल हिमाचल में उन योजनाओं को लागू करने की बात कह रहे हैं, जो उनके प्रदेश में ही लागू नहीं हो पाई हैं। हिमाचल में कांग्रेस के सत्ता में आने की कोई गुंजाइश नहीं बची है और सीएम बघेल झूठे वादे कर सत्ता परिवर्तन की सोच रहे हैं। उन्होंने पूरे देश में रिवाज बदला है। इस बार हिमाचल में भी भाजपा रिपीट होकर इस रिवाज को बदलेगी। ये बात जयराम ठाकुर ने आजादी के अमृत महोत्सव और हिमाचल प्रदेश के गठन की 75वीं वर्षगांठ पर पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की शाया सनौरा पंचायत के रोहड़ी में शुक्रवार को जनसभा में कही थी।