करोड़ों के ठगी का आरोपित देहरादून से गिरफ्तार, रायपुर के 50 से ज्यादा कारोबारियों को बना चूका है ठगी का शिकार
16.09.22| छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने करोड़ों के ठगी के आरोपित स्वप्निल मित्तल को देहरादून से गिरफ्तार किया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम 15 दिन तक बाहर थी। आरोपित ने लोहा कारोबारियों से 50 करोड़ से अधिक की ठगी की थी। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल शाम 5 बजे प्रेस कांफ्रेस लेकर पूरे मामले का राजफाश करेंगे।
मालूम हो कि आरोपित ठग ने रायपुर के लगभग 50 से ज्यादा व्यापारियों को अपना शिकार बना चुका है। स्वप्निल मित्तल ने लोहे कारोबारियों को 60 से 65 करोड़ रूपये का चूना लगाकर फरार हो गया था। इस मामले में नागपुर से पूर्व में एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद से पुलिस लगातार स्वप्निल की तलाश कर रही थी। आरोपित लगातार अपनी लोकेशन बदल कर छिप रहा था। करोड़ों का हेरफेर करने के बाद वह अलग-अलग होटलों में रहता था। एक होटल में दो दिन से ज्यादा समय नहीं बिताता था