नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस कर रही नशे के खिलाफ लगातार कार्यवाही,प्रतिबंधित नशीली सीरप बिक्री करते आरोपी गिरफ्तार
05.10.22| पुलिस जियो खुलकर नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। आज थाना मोहन नगर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीला सीरप बिक्री करते आरोपी आशीष सिंह को गिरफ्तार किया है।उसे 6 कार्टून में नशीली सिरप रखकर बिक्री करते पकड़ा गया है। आरोपी से 1 लाख 12 हजार 654 रूपये का सिरप तथा बिक्री राशि 700 रूपये बरामद हुई है। थाना प्रभारी मोहन नगर के के बाजपेयी ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि पुराना आमापारा शीतला मंदिर के पास दुर्ग निवासी आशीष सिंह घटनास्थल शीतला मंदिर के पास आमापारा दुर्ग में प्रतिबंधित नशीला सिरप बिक्री कर रहा है। सूचना पर तत्काल जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया गया और उनके निर्देशन में टीम गठन बाद घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा गया। उससे पूछताछ करने अपना नाम आशीष सिंह पिता शैलेन्द्र सिंह उम्र 27 साल निवासी पुराना आमापारा वार्ड-13 का रहने वाला बताया गया। उसके अधिपत्य में रखी दो सफेद प्लास्टिक बोरी से कार्टून में रखा सिरप जब्त कर लिया गया है। कार्टून के अंदर कोडेन फेनिरामीन मेलिएट सिरप 100 एमएल की कुल 713 नग छोटी प्लास्टक शीशी बरामद की गयी है जिसकी कीमती 1 लाख 12 हजार 654 रूपये है। मौके पर कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं औषधि निरीक्षक बृजराज सिंह को तलब कर संपूर्ण कार्यवाही संपन्न करते हुए आरोपी से बरामद नशीली मादक द्रव्य एवं नगदी रकम को जब्ती पत्रक में दर्शाते हुए जब्त कर कब्जा में लिया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 8, 22 (ग), 27 (क) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर आज न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।