chhattisgarhhindi newsUncategorizedछत्तीसगढ़
अनुसूचित जनजाति का आरक्षण कम होने के मामले में भाजपा के कार्यकर्ता और नेताओं ने राजभवन तक किया पैदल मार्च
15.10.22| छत्तीसगढ़ में आरक्षण के मुद्दे पर राजनीति शुरू हो चुकी है। अनुसूचित जनजाति का आरक्षण कम होने के मसले पर भाजपा आंदोलन का रुख अपना रहे हैं।इस मुद्दे को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता और नेताओं ने आज राजभवन तक पैदल मार्च किया। इस पैदल मार्च में भाजपा सांसद, विधायक, पदाधिकारी और दिग्गज नेता भी शामिल हुए।
भाजपा का आरोप है कि प्रदेश में पहले अनुसूचित जनजाति वर्ग को 32% आरक्षण दिया जा रहा था। अब कांग्रेस सरकार आने के बाद 20% रह गई है। इसी के विरोध में पूरे प्रदेश भर के भाजपा कार्यकर्ता राजभवन तक पैदल मार्च करके जा रहे हैं और अनुसूचित जनजाति वर्ग को 32% आरक्षण देने की मांग रखेंगे।