मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी सौगात, कोनार में सी.सी. रोड, सड़क निर्माण
19.10.22| भैंसो में हिंदी माध्यम आत्मानंद स्कूल और मेहंदी में प्राथमिक शाला की मंजूरी
कोनार में सी.सी. रोड, सड़क निर्माण, तालाब गहरीकरण, मुलमुला व कोसा में शाला भवन,
पामगढ़ व कोसा में सामुदायिक भवन की स्वीकृति,
शहीद रूद्र प्रताप सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत पामगढ़ विधानसभा के ग्राम कोनारगढ़ पहुचें। मुख्यमंत्री ने ग्राम मुलमुला में जैतखाम की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात स्थल पर छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री ने पूर्व लोकसभा सांसद स्वर्गीय परसराम भारद्वाज की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर भेंट-मुलाकात की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणांे की मांग पर ग्राम कोनार में सी.सी. रोड, कोनारगढ़ से कोसा तक सड़क, तालाब गहरीकरण, पामगढ़ व कोसा में सामुदायिक भवन की घोषणा की। इसी प्रकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए भैंसो में हिंदी माध्यम आत्मानंद स्कूल, मुलमुला में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन, कोसा में शासकीय प्राथमिक शाला भवन और ग्राम मेहंदी के हरदीपारा में नवीन प्राथमिक शाला की स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने शहीद रूद्र प्रताप सिंह की शहादत के सम्मान में उनकी प्रतिमा स्थापित की भी मंजूरी दी। भेंट-मुलाकात के दौरान राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल भी मौजूद थे।