आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का सरगुजा दौरा, आज अंबिकापुर में RSS का पथ संचलन
15.11.22| 16 नवंबर को संघ प्रमुख मोहन भागवत संघ की प्रांतीय बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही बैठक के बाद जिले के विभिन्न समाज के बुद्धिजीवी वर्ग से मुलाकात भी कर सकते हैं. मोहन भागवत का छग का सरगुजा दौरा इसलिए भी खास माना जा रहा है, क्योंकि आदिवासी बहुल इलाके में संघ की पैठ मजबूत होगी. इसके साथ ही संघ की विचारधारा को मजबूती मिलेगी. इसका सीधा असर आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा.
पथ संचालन के बाद 3.30 बजे संघ प्रमुख कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे, जहां उनका लगभग एक घंटे तक का बौद्धिक कार्यक्रम होगा, जिसमें संघ प्रमुख विभिन्न जिलों से आए हजारों लोगों को संबोधित करेंगे.
पथ संचालन के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत 16 नवंबर को सुभाषनगर के सरस्वती महाविद्यालय में संघ के प्रचारकों साथ बैठक करेंगे, जिसमें लगभग 60 से अधिक विभिन्न क्षेत्र और प्रांत के स्वयंसेवक होंगे. बताया जा रहा है कि बैठक में विधानसभा की चुनावी रणनीति के साथ छत्तीसगढ़ खास कर सरगुजा में हो रहे डिलिस्टिंग जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.