मुख्यमंत्री बघेल ग्राम ओड़ान के लिए हुए रवाना
22.12.22| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर पुलिस लाईन हेलीपेड से बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम ओड़ान के लिए रवाना हुए. मुख्यमंत्री आज कसडोल विधानसभा के ग्राम ओड़ान और ग्राम लाहोद में आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। कसडोल में जिला साहू संघ द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह और युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होंगे तथा विभिन्न प्रतिनिधि मंडलो से भी मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रवार दौरा कर रहे हैं। इसमें वे प्रत्येक विधानसभा के गांवों में पहुंचकर शासकीय योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपने अभियान की शुरुआत 4 मई को सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिला अंतर्गत सामरी विधानसभा से की थी। पहले चरण में अभियान के दौरान रामानुजगंज, प्रतापपुर, भटगांव, प्रेमनगर, लुण्ड्रा विधानसभा में भेंट-मुलाकात के लिए पहुंचे। फिर बस्तर के कोण्टा, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, कोण्डागांव, केशकाल, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ और कांकेर विधानसभा होते हुए पुनरू सरगुजा संभाग के कुनकुरी, जशपुर, भरतपुर-सोनहत तथा मनेन्द्रगढ़ व बैकुंठपुर विधानसभा पहुंचा। भेंट-मुलाकात का अगला पड़ाव बिलासपुर संभाग रहा, जहां सबसे पहले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला के मरवाही विधानसभा में मुख्यमंत्री ने पहुंचकर आमजनों से भेंट-मुलाकात की। फिर बिलासपुर संभाग के रायगढ़, लैलूंगा, खरसिया, धरमजयगढ़ विधानसभा में भेंट-मुलाकात के लिए पहुंचे। इधर बालोद जिला के गुण्डरदेही, डौंडी व बालोद विधानसभा के बाद कबीरधाम जिला के पंडरिया व कवर्धा विधानसभा में भेंट-मुलाकात की।