chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
‘यह देश के गांव, गरीब, किसान और युवाओं का बजट है’ – बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव
01.02.23| आज देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया। मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में कई बड़ी घोषणाएं भी की। कुछ वर्ग के लोगों की उम्मीदें इस बजट पर खरी उतरी, तो कुछ लोगों पर निराशा भी छाई। इसी बीच BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बयान सामने आया है। बजट पर अपनी बात रखते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि वित्त मंत्री ने ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत किया है। यह देश के गांव, गरीब, किसान और युवाओं का बजट है। इसके साथ ही साव ने कहा कि यह बजट रोजगार पैदा करने वाला और भारत को नई ऊंचाई देने वाला बजट है।