मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आंकड़े का ज्ञान कम है : डॉ. रमन सिंह
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा – केंद्र सरकार ने हमें एनपीएस का पैसा देने से मना कर दिया है। एलआईसी का पैसा भी शेयर बाजार में लगाया जा रहा है। एक सप्ताह से शेयर बाजार में उथल-पुथल मच गई है। मुझे चिंता है कहीं कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा छिन तो नहीं जाएगा। इस पर अर्थशास्त्रियों और भारत सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
उधर सीएम बघेल के इस बयान पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आंकड़े का ज्ञान कम है। दुनिया भर में जीडीपी के मामले में भारत नंबर वन पर आ गया है, कहां आप तुलना यूपीए सरकार से कर रहे हैं। जीडीपी के मामले पर भारत नंबर वन है।
विधायक अंबिका सिंह देव के पति द्वारा वायरल पोस्ट पर कहां- कांग्रेस के बहुत सारे विधायकों को सुझाव आ रहे हैं, टीएस सिंहदेव से लेकर अंबिका सिंह देव तक, अब उनको लगने लगा है कि उनके राजनीति का समय हो चुका है।
उधर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव के लिए रोड मैप तैयार किया गया। इस बैठक पर डा. रमन बोले कि, एक हाथ में कुरान, दूसरे हाथ में कंप्यूटर की कल्पना मोदी जी ने की है। बीजेपी की रीति नीति को अल्पसंख्यक लोगों तक पहुंचाया जाएगा। केंद्र की योजनाओं को घर-घर तक ले जाने का पलान बनाया गया है। इसके माध्यम से टास्क मंडल से लेकर बूथ तक केंद्र की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार होगा। मोर्चा की राष्ट्रीय प्रभारी डी पुरंदेश्वरी भी बैठक में शामिल होने पहुंची हैं। उन्होने कहा- केंद्र की योजनाओं को घर-घर ले जाने का टास्क है। यहां आई हूं सबसे मेल मुलाकात हो रही है।