केंद्रीय राज्यमंत्री विश्वेश्वर टूडु 9 से 11 मार्च तक बस्तर प्रवास पर, समीक्षा बैठक में होंगे शामिल
09.03.23| जल शक्ति और जनजातिय मामलों के केंद्रीय राज्यमंत्री विश्वेश्वर टूडु बस्तर प्रवास पर 9 से 11 मार्च तक हैँ। वे दक्षिण बस्तर में सुकमा और दंतेवाड़ा जिले में विभिन्न केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। रेल मार्ग से भुवनेश्वर से जगदलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले दौरे के दौरान उन्होंने देखा कि कई केंद्रीय योजनाओं पर काफी कुछ लंबित कार्य बचे हुए हैं, जिन पर उन्होंने केंद्र सरकार के जरिए काम पूरा करवाने की कोशिश की है।
इस दौरे में वह पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि हर चुनाव भारतीय जनता पार्टी चुनौती की तरह लेती है और इसलिए आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारियां भारतीय जनता पार्टी कर रही है। इस बार बस्तर की सभी विधानसभा सीट में भारतीय जनता पार्टी ने वापसी करेगी। आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आरक्षण में लेटलतीफी राज्य सरकार की वजह से हो रही है।