सीएम ने बिरनपुर हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों को 10 लाख और सरकारी नौकरी देने का किया ऐलान
11.04.23| बिरनपुर हत्या कांड पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बिरनपुर में दिवंगत 22 वर्षीय युवक भुनेश्वर साहू के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। 10 लाख रू सहायता राशि की भी प्रदान की जाएगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री से मुलाक़ात के बाद मुख्यमंत्री द्वारा निर्णय लिया गया. बता दें कि समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू एवं अन्य पदाधिकारियों ने की मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की है. मुख्यमंत्री ने कमिश्नर के नेतृत्व में की उच्च स्तरीय प्रशासकीय जाँच के निर्देश दिए है. एक सप्ताह में जाँच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों से शांति और सद्भावना बनाए रखने की अपील की है.
बता दें कि बिरनपुर गांव में 1000 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। गांव की गलियों में भी आज बैरिकेडिंग कर दी गई है। एक-एक गली में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है। 5 जिलों यानि बेमेतरा, दुर्ग, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव और कवर्धा के पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद हैं। बिलासपुर के एडिशनल एसपी राहुल देव भी बेमेतरा में मौजूद हैं। बिरनपुर गांव को पुलिस ने सील कर दिया है। यहां धारा 144 तो लागू है ही, साथ ही अब बाहर से किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं है। यहां तक कि जनप्रतिनिधियों और मीडिया पर भी पाबंदी लगा दी गई है। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।