विधायक पर नक्सलियों की फायरिंग मामले में अध्यक्ष साव ने दिया बयान, कहा -‘इस घटना ने सरकार की पोल खोल..’
19.04.23| बीजापुर से कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों की फायरिंग और घटना पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है. उन्होंने कहा कि इस घटना ने सरकार की पोल खोल दी है. इस मामले की जांच कराई जाए. नक्सलवाद पर सरकार झूठ बोलती है.
वहीं दो प्रवक्ताओं के साथ डिबेट में कांग्रेस के नहीं बैठने पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की हताशा बताती है. सरकार जनता का सामना नहीं कर पा रही है. हताशा में कार्रवाई कर रहे हैं. हम जनता के प्रति जवाबदेह है. जनता के प्रति अपना कर्तव्य निभाएंगे.
झीरम के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर अरुण साव ने कहा कि जब ये घटना हुई तो मुख्यमंत्री उस समय प्रदेश अध्यक्ष थे. कहते थे कि झीरम का सच उनकी जेब में है. साढ़े 4 साल बाद भी उनकी जेब से ये सच नहीं निकला. भूपेश बघेल लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.
दिल्ली में हुई गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में हुई बीजेपी की अहम बैठक पर अरुण साव ने कहा कि अब तक की गतिविधियां, राजनीतिक हालातों पर चर्चा हुई, कार्ययोजना को लेकर चर्चा हुई, पार्टी की गतिवधियों को बढ़ाने की कोशिश होगी. मिशन 2023 की तैयारी पूरी ताकत से करेंगे.