बिजली के तारों की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवती की मौत
03.05.23| भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के बोगर गांव के पास खेत में दौड़ रही बिजली की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई. पड़ोसी खेत मालिक ने जानवरों से बचाने के लिए खेत में करंट प्रवाहित किया था. जिसकी चपेट में युवती आ गई. जोर का धमाका होने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी मिली. घटना की जानकारी मिलते ही भानूप्रतापपुर विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया.
मृतिका का नाम रीना निषाद उम्र 22 वर्ष बताया जा रहा है. मृतका के पिता कलीराम निषाद ने बताया कि, मैं विवाह समारोह में शामिल होने दूसरे गांव गया हुआ था. देर शाम मेरी बेटी खेत में काम करते-करते अचानक बिजली के तारों के संपर्क में आ गई और जोर का धमाका हुआ, जिसकी आवाज सुनकर मेरी पत्नी घटनास्थल की ओर दौड़ी तो देखा कि मेरी बेटी करंट से बुरी तरह झुलस चुकी है. उन्होंने यह भी बताया कि, इसके पहले भी किसान राजकुमार उसेंडी द्वारा लगाए बिजली के करंट के कारण एक बैल उसकी चपेट में आया था. लेकिन उसने कहा कि, जहर खाने से बैल की मौत हुई है. उसकी लापरवाही के कारण मेरी बेटी की जान चली गई