मुख्यमंत्री के बजरंगबली वाले बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने किया पलटवार, कहा-‘बजरंगबली और भगवान राम का…’
13.05.23| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर बजरंगबली वाले बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भगवान राम को काल्पनिक समझा, बजरंग बली को कैद करने की कोशिश की. बजरंगबली और भगवान राम का आशीर्वाद राष्ट्र भक्तों के लिए होगा. भाजपा पर होगा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कर्नाटक चुनाव पर कहा कि परिणाम आना बाकी है, पूरा भरोसा हैं अच्छी खासी सीट मिलेगी. वहीं मुख्यमंत्री बघेल के बुलडोजर वाले बयान पर उन्होंने कहा कि मोदी जी देश ही नहीं, दुनिया के लोकप्रिय नेता हैं. मोदी जी आम लोगों के दिलों पर राज करते हैं. 9 सालों में गरीबों के लिए कई योजना चलाई. सर्वमान्य नेता हैं. छत्तीसगढ़ में जो हालात हैं, अपराध, भ्रष्टाचार, माफिया, धर्मांतरण यहां बढ़ा है, यहां जिहादियों-अपराधियों पर बुलडोजर चलेगा.