chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़राजनीती
यूनिफाइड कमांड की बैठक: मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, सहित नक्सल ऑपरेशन से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद
27.06.23| यूनिफाइड कमांड की बैठक हो रही है. इस मीटिंग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत साहू सहित छत्तीसगढ़ डीजीपी अशोक जुनेजासीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ, आईबी के उच्च अधिकारियों सहित नक्सल ऑपरेशन से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद हैं
बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस इन दिनों बस्तर में ऑपरेशन मानसून चला रही है. बारिश में फोर्स का मूवमेंट बंद होने से नक्सलियों को तैयारी का मौका मिल जाता था, लेकिन ऑपरेशन मानसून के तहत पुलिस के जवान बारिश में भी सर्चिंग के लिए निकलेंगे.
इसमें डीआरजी, एसटीएफ और पैरामिलिट्री फोर्स की टीम अंदरूनी इलाकों में संयुक्त ऑपरेशन चलाएगी. ऐसे में यूनिफाइड कमांड की बैठक में ऑपरेशन मानसून को लेकर बेहतर समन्वय बनाने की कोशिश की जाएगी