एक ही घर के तीन बच्चो की कुए में गिरने से मौत, दी गयी श्रद्धांजलि
रविवार को आरंग से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। दरअसल, ग्राम चरौदा में एक ही घर के तीन बच्चे कुए में गिर कर काल के गाल में समा गये। ग्राम चरौदा निवासी सोमनाथ साहू की 9 वर्षीय सुपुत्री केशर साहू तथा 6 वर्षीय पुत्र हुल्लास साहू दोनों सगे भाई-बहन तथा मृतकों के चचेरे भाई 4 वर्षीय पीयूष साहू की दर्दनाक मौत हो गयी। केसर साहू कक्षा तीसरी तथा हुल्लास साहू कक्षा पहली में अध्ययन कर रहे थे।
बता दे कि इस खूनी कुएं की गहराई 30 फिट बताई जा रही है। साथ ही ठीक उसके बाजू में अमरूद का पेड़ है, जिसपर अभी भी खट्टे मीठे अमरूद फले हुए दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार बच्चे कुएं के ऊपर चढ़ कर कुएं के किनारे में लगे अमरूद को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। कुएं के ऊपर नेट लगा हुआ था, इसी बीच बच्चों का पैर नेट में चला गया, जिससे नेट का रस्सी टूट गया और तीनों बच्चे खूनी कुएं में गिरकर काल के गाल में समा गए। घर के लोग बच्चों को ढूंढते रहे। इसी बीच नेट को खुला देख संदेह के आधार पर ग्रामीणों व बच्चो के चाचा केवल साहू ने कुंए में खोज बीन शुरू की तो तीनों बच्चे कुएं के अंदर अचेत अवस्था में दिखायी दिये। तीनों बच्चों को कुएं से बाहर निकाल कर शासकीय अस्पताल भेजा गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बच्चों के स्कूल में भी आज प्रार्थना सभा का आयोजन कर तीनो बच्चों को श्रद्धांजलि दी गयी, जिसमे स्कूल के शिक्षक व मैडम रोते बिलखते दिखायी दिये।