मोहन मरकाम ने ली मंत्री पद की शपथ, जोधपुर सूट पहनकर समारोह में पहुंचे
14.07.23| छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव ठीक पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा फेरबदल देखने को मिला। पीसीसी चीफ के पद से हटाए जानें के बाद कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम को भूपेश सरकार में मंत्री बनाया गया है। बुधवार की शाम कैबिनेट की बैठक के बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को पद से हटाते हुए बस्तर सांसद दीपक बैज को पसीसी का नया अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई, जिसके बाद कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम ने मंत्री पद की शपथ ली. जोधपुर सूट पहनकर समारोह में पत्नी और बच्चों के साथ पहुंचे मोहन मरकाम को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंद्र ने मंत्री पद की शपथ दिलाई.
समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री जयसिंह अग्रवाल, रविंद्र चौबे, कवासी लखमा, अनिला भेड़िया, पूर्व सांसद नंदकुमार साय, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा सहित कई विधायक मौजूद थे. शपथ लेने के बाद मरकाम ने मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ मंत्रियों से आशीर्वाद लिया. मरकाम को आदिम जाति कल्याण विभाग सौंपने की चर्चा चल रही है.