chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़नेशनल
प्रदेश में अब गाड़ियों के नंबर प्लेट पर CG की जगह BH लिखा जाएगा, आदेश जारी
14.02.24| छत्तीसगढ़ में नए दोपहिया और चारपहिया वाहनों के पंजीयन के संबंध में सरकार ने नया आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के मुताबिक प्रदेश में अब गाड़ियों के नंबर प्लेट पर सीजी के स्थान पर बीएच लिखा होगा। बीएच सीरिज में केवल दो वर्ष का टैक्स लगेगा। इससे महंगी चारपहिया वाहनों की कीमत में लाख रुपये से अधिक का अंतर आ सकता है।
छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट की 31 जनवरी को हुई बैठक में राज्य में भारत (बीएच) सीरीज के वाहन पंजीयन लागू कराए जाने का निर्णय लिया गया था। भारत सरकार द्वारा लागू बीएच सीरीज के तहत दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए एक बार में दो वर्ष का टेक्स जमा कराना होगा। बीएच सीरिज नए वाहनों के लिए जारी किया जाएगा। सरकार के इस फैसले से पुरानी गाड़ियों के नंबर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।