chhattisgarhअन्तर्राष्ट्रीयछत्तीसगढ़मनोरंजनरोचक तथ्यशिक्षा

Good News : अब छत्तीसगढ़ की बेटी प्रगति रोबोटिक प्रौद्योगिकी का अध्ययन करने जायेंगी जापान

कड़ी मेहनत और लगन से क्या हासिल नहीं किया जा सकता। इंसान अगर तदबीर करे तो अपना तक़दीर बदल सकता है। ये बात साकार की है, छत्तीसगढ़ की उस आदिवासी बेटी ने, जिसको जापान में रोबोटिक प्रौद्योगिकी का अध्ययन करने का अवसर प्राप्त हुआ है। कोरिया ज़िले के बड़ेकलुआ गांव में रहने वाली आदिवासी किसान की बेटी प्रगति सिंह को सरकार द्वारा विज्ञान रोबोटिक प्रौद्योगिकी में जानकारी प्राप्त करने के लिए जापान भेजे जाने का चयन किया गया है। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बचारापोड़ी में 11वीं कक्षा की जीव विज्ञान संकाय की छात्रा प्रगति, छत्तीसगढ़ से चुने गए तीन छात्रों में से एक है, इनमें भी दो छात्र बस्तर से हैं।

प्रगति जापान में रोबोटिक्स के क्षेत्र में नवीनतम विकास का ज्ञानार्जन करके इसे अपने समुदाय में वापस लाने का अवसर प्राप्त करेंगी। प्रगति की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उन्हें आदिवासी समाज के साथ साथ पूरे प्रदेश से बधाई और शुभकामनाएं मिल रहीं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button