जानवरों की तस्करी करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, 69 मवेशियों को किया गया बरामद
पामगढ़ पुलिस ने जानवरों की तस्करी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। साथ ही उनके कब्ज़े से 69 मवेशी भी बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में मुंगेली से 3, मोहला मानपुर से एक और जांजगीर चांपा के रहने वाले 2 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक- उनको मुखबिर से सूचना मिली कि, जौरेला से ढाबाडीह जाने के वाले रास्ते में खेत किनारे ट्रक में मवेशियों को ठूस-ठूस कर भरा जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने दबिश दी और मौके से 69 मवेशियों को बरामद किया है। साथ ही, मौके से ट्रक, कार और बाइक की भी जब्ती की गई है। इधर मवेशियों की तस्करी करने वाले 6 आरोपी विकास बंजारे, रामकिशुन टंडन, रामेश्वर प्रसाद शास्त्री, दीपक कांत, मंजीत जांगड़े, देवराज भुआर्य को गिरफ्तार किया गया है। 3 आरोपी विकास बंजारे, रामकिशुन टण्डन, रामेश्वर प्रसाद शास्त्री, मुंगेली जिला, आरोपी मंजीत जांगड़े, दीपक कांत जांजगीर-चाम्पा जिला और आरोपी देवराज भुआर्य मोहला मानपुर जिले के रहने वाले हैं। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छग पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 4, 6, 10 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है।