ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस परीक्षा के माध्यम से कक्षा छठवीं और नवमीं में प्रवेश दिए जाएंगे। 13 जनवरी की शाम 5 बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं। हालांकि परीक्षा की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है। 89 सैनिक स्कूलों के लिए देश के 190 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
33 स्कूलों में कक्षा छठवीं और नवमीं में प्रवेश दिए जाएंगे, जबकि 39 स्कूलों में नए स्कूलों में कक्षा छठवीं में एडमिशन होंगे। इसी तरह 17 नए स्कूलों में कक्षा नवमीं में एडमिशन दिए जाएंगे। इस परीक्षा के लिए शुल्क सामान्य, ओबीसी के लिए 800 रुपए और एससी व एसटी वर्ग के लिए 650 रुपए निर्धारित है। बता दें कि- इस परीक्षा के लिए रायपुर समेत प्रदेश के 6 जिलों बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर, कांकेर और रायगढ़ में एग्जाम सेंटर बनेंगे।अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/AISSEE पर विज़िट किया जा सकता है।