chhattisgarhछत्तीसगढ़

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन

छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं आई.टी.आई आदि के प्राचार्य/संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी है।

कार्यालय आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास के पत्र क्रमांक/ऑ.ला.पो.मै.छा. /183/2024-25/10569 नवा रायपुर दिनांक 23 दिसम्बर 2024 के संदर्भ में, विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही (https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/) वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा रही है।इस संदर्भ में, विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन/प्रस्ताव स्वीकृति वर्ष 2024-25 तिथियों में वृद्धि की जा रही है जिसमें विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक है और इसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 तक है सैंक्शन ऑर्डर लॉक की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 तक है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि निर्धारित तिथियों के बाद कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह सकते हैं, और इसके लिए संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। सबसे पहले, यह सुनिश्चित करें कि आपका बचत खाता एक्टिव हो और आधार से लिंक्ड बैंक खाता नंबर ही प्रविष्टि करें। इसके अलावा, ओटीआर की प्रविष्टि के संबंध में संस्थाओं द्वारा विद्यार्थियों को प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की जाएगी।इसके अलावा, वर्ष 2024-25 से संस्थाओं को जिला नोडल द्वारा प्रदान किए गए प्रशिक्षण के अनुसार जियो-टैगिंग करना अनिवार्य है। जिन संस्थाओं द्वारा जियो-टैगिंग नहीं की जाएगी, उन संस्थाओं के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान नहीं की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button