Massive fire in Mainpat: मैनपाट के टाइगर प्वाइंट के पास भीषण आग, दर्जनभर दुकानें खाक, जंगल भी झुलसे
Massive fire in Mainpat: छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैनपाट (छत्तीसगढ़ का शिमला) में टाइगर प्वाइंट के पास भीषण आग लगने से...

15, March, 2025 | अंबिकापुर। Massive fire in Mainpat: छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैनपाट (छत्तीसगढ़ का शिमला) में टाइगर प्वाइंट के पास भीषण आग लगने से दर्जनभर दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के जंगल भी इसकी चपेट में आ गए।
लाखों का नुकसान, आग लगने की वजह संदिग्ध
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस भीषण आगजनी में छोटे दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की आशंका है। हालांकि, अभी तक आग लगने के सही कारणों की पुष्टि नहीं हुई है।
मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, प्रशासन और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जंगलों तक फैल चुकी आग को रोकने के लिए बड़ी संख्या में बचाव दल तैनात किए गए थे।
पर्यटन स्थल पर आग, प्रशासन अलर्ट
मैनपाट छत्तीसगढ़ का प्रमुख पर्यटन स्थल है और यहां पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है। इस आगजनी के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल, किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन छोटे व्यवसायियों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।