hindi newsअन्तर्राष्ट्रीयनेशनल

ADANI GROUP | एविएशन में अडानी का धमाका, 820 करोड़ में FSTC पर कब्ज़ा

 

रायपुर/मुंबई। अडानी ग्रुप ने एविएशन सेक्टर में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करते हुए फ्लाइट सिमुलेशन टेक्नीक सेंटर (FSTC) में बड़ी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है। यह डील लगभग 820 करोड़ रुपये की एंटरप्राइज वैल्यू पर पूरी हुई है। अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (ADSTL) ने यह अधिग्रहण प्राइम एयरो सर्विसेज के साथ मिलकर किया है। इस खरीद के साथ ही अडानी समूह अब एयरपोर्ट संचालन के साथ-साथ पायलट ट्रेनिंग और फ्लाइट सिमुलेशन के क्षेत्र में भी बड़ी ताकत बनकर उभर रहा है।

भारत की सबसे बड़ी फ्लाइट ट्रेनिंग कंपनी अब अडानी के साथ

FSTC भारत की सबसे बड़ी स्वतंत्र फ्लाइट ट्रेनिंग कंपनी है। इसके गुरुग्राम और हैदराबाद में अत्याधुनिक सिमुलेशन सेंटर हैं। कंपनी हरियाणा के भिवानी और नारनौल में बड़े फ्लाइंग स्कूल भी चलाती है, जहां तकनीकी प्रशिक्षण और फ्लाइंग ट्रेनिंग दोनों उपलब्ध हैं।

FSTC के पास क्या-क्या सुविधाएं हैं

11 फुल-फ्लाइट सिमुलेटर

17 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट

DGCA और यूरोपियन यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी (EASA) दोनों से मान्यता

दुनियाभर में मान्य ट्रेनिंग प्रोग्राम

सिमुलेटर बेस्ड ट्रेनिंग को भविष्य की जरूरत माना जाता है – यह सुरक्षित, किफायती और ट्रेनिंग की गुणवत्ता को कई गुना बढ़ाने वाला मॉडल है।

एविएशन सेक्टर में अडानी की ‘वन-स्टॉप सॉल्यूशन’ रणनीति

अडानी ग्रुप के पास पहले से ही Air Works और Indamer Technics जैसी कंपनियां हैं, जो विमान की मरम्मत और रखरखाव (MRO) सेवाएं प्रदान करती हैं। अब पायलट ट्रेनिंग भी उनके पास होने से मेंटेनेंस + ट्रेनिंग + एयरपोर्ट मैनेजमेंट सब एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे।

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के CEO आशीष राजवंशी ने इसे भविष्य का “इंटीग्रेटेड एविएशन प्लेटफॉर्म” बताते हुए कहा कि यह कदम भारत को एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस और पायलट ट्रेनिंग के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर मजबूत बनाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button