CG GUIDELINE RATE CONTROVERSY | गाइडलाइन बढ़ोतरी पर सरकार का यू-टर्न संकेत

रायपुर, 7 दिसंबर 2025। छत्तीसगढ़ में नई रजिस्ट्री (गाइडलाइन) दरों में बढ़ोतरी को लेकर जारी विरोध के बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जनता को बड़ा आश्वासन दिया है। सीएम साय ने स्पष्ट कहा कि सरकार किसी भी हाल में आम लोगों पर अतिरिक्त बोझ नहीं डालेगी और जरूरत पड़ने पर गाइडलाइन दरों पर पुनर्विचार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2017 के बाद पहली बार गाइडलाइन दरों में संशोधन किया गया है, जबकि नियमों के अनुसार हर वर्ष दरों की समीक्षा अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि नई दरों के कई सकारात्मक पहलू हैं, लेकिन वे अभी जनता तक स्पष्ट रूप से नहीं पहुंच सके हैं।
सीएम साय का कहना है कि यदि बढ़ी हुई दरों से जनता को असुविधा हो रही है, या किसी वर्ग पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ रहा है, तो सरकार स्थिति की समीक्षा कर राहत देने के विकल्पों पर गंभीरता से विचार करेगी।
इधर, बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग लगातार तेज हो रही है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि गाइडलाइन दरों में बढ़ोतरी से राज्य की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। वहीं विपक्ष लगातार धरना–प्रदर्शन कर सरकार पर दबाव बना रहा है।



